Top 10 Khatu Shyam bhajan lyrics
बोलिये लखदातार की जय
बाबा श्याम तो सेठों का सेठ है। बाबा श्याम के भजनों की जब बात आती है तो मन में बाबा की कई छवियाँ स्मृति पटल पर आने लग जाती है।
किसी भजन में बाबा रंग रँगीला, किसी में मोरध्वज धारी , किसी में परतवार पार लगाने वाला, किसी में श्याम नाम की मस्ती , किसी में करुणा का सागर , किसी में रास रसेया, किसी में लखदातार, किसी में तीन बाण धारी, शीश का धानी, कलयुग का अवतारी , हारे का सहारा, लीले का असवार जैसे भावों से बाबा के भगत खाटू नरेश की महिमा का बखान करते हुए बाबा के भजनों में डूबे रहते है। आज यंहा कुछ चुनिंदा बाबा श्याम के भजन लेकर आया हूँ । विश्वास पूर्ण बाबा की हाजरी लगाएं। बोलिये लखदातार की जय।