December 26, 2017
तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार है
तेरे ही भरोसे बाबा, मेरा परिवार है, मेरा परिवार है, आज भी है और, कल भी रहेगा, तेरा ही सहारा मुझको, तेरा ही आधार है, आज भी है और, कल भी रहेगा।। ◾️ तेरी किरपा से श्याम, सुखी परिवार है मेरा, मेरा जीवन है खुशहाल, बड़ा उपकार है तेरा, मेरा तो पालनहारा, तू ही दातार