मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं। मेरे नैयाँ चलती है, पतवार नहीं होती, किसी और को अब मुझको दरकार नहीं होती, मै डरती नहीं रस्ते सुनसान आतें हैं। मेरे दुःख के दिनों में… कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए, कोई भक्ति
चल जाए व्यापार, तो खाटू हो आयो, जुड़ जाए पैसे चार, तो खाटू हो आओ, ढोला वे, एक तेरे नाम बिना, मेरे कान्हाँ मन्नू कौन गरीब नू जाणदा ए, लंघ पार जावा तेरा नाम लेके, मेनू आसरा तेरे नाम दा ए, जो बात दवा से हो न सके वो बात दुआ से होती है। जब
जहाँ बिराजे शीश के दानी, मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।। तन मन धन सब इनके अर्पण, जीवन भी है इनको समर्पण, मन मंदिर में छवि निरखु मैं, मन मंदिर में छवि निरखु मैं, इनकी आठों याम, दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम, दीवाने मुझे ले
Ja Re Kabutar Khatu Mein lyrics जा रे कबूतर खाटू में, मेरे श्याम ने कर दे बेरा, हरियाणे का जाट खेत में, नाम रटे से तेरा, वो बोले श्याम श्याम श्याम, जपे वो श्याम श्याम श्याम।। पांच अमावस ग्यारह ग्यारस, खाटू शीश झुकाया, क्या गलती हो गयी मेरे से, मुझको ना अजमाया, लगा के धुना
ऊँगली पकड़ के ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला।। देखि ऐसी जनत न देखि और कही, तेरी खाटू नगर है दुनिया से हसीं, रखना मुझे चरणों तले पूजा करू तेरी, तेरे बिना तू ही बता क्या जिंदगी मेरी, मैं तो तेरे पावो की गोद में पला, श्याम
रहे जो श्याम भरोसे उसकी, शान बड़ी कर देता है, जिसने अकड़ दिखाई उसकी, खाट खड़ी कर देता है॥ निर्बल को दुःख देते है जो, निर्धन का अपमान करे, गोरख धंधे करते करते, खुद को ही धनवान कहे, ऐसे लोगो के जीवन में, दुःख की झड़ी कर देता है, जिसने अकड़ दिखाई उसकी, खाट खड़ी
लोगों के सहारे बड़े होंगे, मेरा तो सहारा, श्याम तू है। आसमाँ में तारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा श्याम तू है। (x2) जिस दिन से बाबा तेरा सहारा मिला है। उस दिन से बाबा बड़ा चैन मिला है। दुनियाँ में नज़ारे बड़े होंगे, मेरा तो नज़ारा श्याम तू है। साथ तेरा मिल गया जो,
जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते है। मेरे दुःख के दिनों में, वो बड़े काम आते है। मेरी नैया चलती है, पतवार नहीं होती। किसी और की मुझको, दरकार नहीं होती। मैं डरता नहीं रस्ते, सुनसान आते है। जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते है। कोई याद करे इनको, दुःख हल्का हो जाये।
खाटू में बैठा है श्याम धणी सरकार, बाबा के दीवाने है लाखो के पार, दुनिया में डंका बज रहा है, सांवरा सलोना सज रहा है, भोला भाला मुखड़ा देखा खाटू के दरबार में, इक पागल प्रेमी हो गया बाबा तेरे प्यार में… बाबा के लिए बागा लेके जाऊँगा, फूलों का बड़ा हार लेके जाऊँगा, केसर
जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम ने सुंदर बना दिया। बाँगा घेर घूमेर जो बाबा ने लपेटा है, उस घेरे में भगतो के दर्दों को समेटा है, दिल के दुखड़े श्याम को जिसने सुना दिया, जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम