रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना, भोले जी, भोले जी, रहने दो बाबा हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना, भोले जी, भोले जी।। ◾️मेरे इस दिल में सदा तेरी लगन हो, मुख में ऐ भोले दानी तेरे भजन हो, इसके सिवा दूजी कोई मांग
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी, अपने भोले की जोगन बनूँगी, मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी, अपने भोले की जोगन बनूँगी।। ◾️मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला, वो है पारस महादेव भोला, मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला, वो है पारस महादेव भोला, चरण छु कर मैं कुंदन बनूँगी, अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो, अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो, अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो, वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो।। ◾️मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला, मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला, सर्पो को देख कर सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझो, अनाड़ी मत समझो,
मेरे घर के आगे भोलेनाथ, तेरा मंदिर बन जाये, जब खिड़की खोलू तो, तेरा दर्शन हो जाये।। ◾️जब आरती हो तेरी, मुझे घंटी सुनाई दे, मुझे रोज़ सवेरे भोलेनाथ, तेरी सूरत दिखाई दे, जब भजन करे मिलकर, रस कानो में घुल जाए, जब खिड़की खोलू तो, तेरा दर्शन हो जाये।। ◾️आते जाते बाबा तुमको, मै
मानो तो वो शिव शंकर है, ना मानो तो पथ्थर प्राणी, विश्वास है जिनके मन में, मिलते है उसे शिव दानी, मानो तो वो शिव शंकर है, ना मानो तो पथ्थर प्राणी।। ◾️युग युग से सब जपते आये, जिनके नाम की माला, स्वयं है बैठा ज्योतिर्लिंग में, शंकर डमरू वाला, सब वेद पुराण बताते, शिवलिंग
माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे, हाथ ये फेले रहते सामने तेरे, हाथ ये फेले रहते सामने तेरे, तूने खूब दिया दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार, तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया दाता, तूने खूब दिया दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार, तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया दाता।। ◾️याद वो दिन मुझे, खाली जेब
भोले शंकर की शरण में आ, जीवन तेरा ये संवर जायेगा, भव सागर में जो अटकेगा, वो बेडा पार उतर जायेगा।। ◾️नाम मेरे शम्भू का, इंसान जो एक बार लेता है, वो है भोला भाला, बदले में मुँह माँगा वर देता है, उनकी दया जो हो जाये, उनकी दया जो हो जाये, तेरा घर खुशियो