Tag: Shiv Ji Bhajan

मन शिव में ऐसे रमा है ये भूल गए हम कहाँ है।

मन शिव में ऐसे रमा है। ये भूल गए हम कहा है, सारा जग शिव मय दिखता है, अम्बर शिव धरती उमा है, मन शिव में ऐसे रमा है॥ ◾️जब ध्यान में आते है शिव जी, मुझे अद्भुत शांति मिलती है, में दिखला नही सकता जग को, जो मन में ज्योति जलती है, जब भूल

शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर।

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावि तस्थले, गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्गमालिकाम्, डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं, चकार चण्डताण्डवं तनोतु नमः शिवः शिवम्॥ ◾️बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले, बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले, चाहू दिश मे शिव शोहरत मे शिव, कल कल मे शिव पल पल मे शिव, घुंघरू मे शिव डमरू मे शिव, दम दम

हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ।

हे भोले शंकर पधारो, बैठे छुप के कहाँ, हे भोले शम्भू पधारो, बैठे छुप के कहाँ, गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ, महा-सती के पति, मेरी सुनो वंदना, आओ मुक्ति के दाता, पड़ा संकट यहाँ, हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ॥ ◾️भगीरथ को गंगा, प्रभु तुमने दी थी, सगर जी के पुत्रों

गले में सर्पों की माला तन में बाघम्बर छाला।

गले में सर्पो की माला, तन में बाघम्बर छाला, देवो में देव महान, बैठे लगा के बाबा ध्यान, डम डम डमरू बाजे, हाथो में त्रिशूल साजे, पिए भोला भंग तान, करते है जग का कल्याण॥ ◾️प्राणी जो जग से हारे, आते है इनके द्वारे, मिलता है पावन दर्शन, होते है वारे न्यारे, बम बम की

भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर में।

भक्तो की भीड़ है अपार, भोले जी के मंदिर में॥ ◾️भोले जी के मंदिर में, शंकर जी के मंदिर में, गूंजे सदा जयकार, भोले जी के मंदिर में॥ ◾️ढोलक नगाड़े और मिरदंग बाजे, झांझर की होये झनकार, भोले जी के मंदिर में॥ ◾️लेके कांवरिया बम बम बोले, नाच रहे नर नार, भोले जी के मंदिर

मिलता हैं सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में।

मिलता हैं सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह विनती हैं पल छीन छीन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।। ◾️चाहे बैरी सब संसार बने चाहे जीवन मुझ पर भार बने चाहे मौत गले का हार बने रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में मिलता हैं सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में यह विनती हैं

मैं तो दीवाना भोले का दीवाना।

मैं तो दीवाना भोले का दीवाना, फिरता था एक पागल सड़को पे मारा मारा, फिरता था एक पागल सड़को पे मारा मारा, रहता था अलग सबसे दुनिया से कर किनारा, रहता था अलग सबसे दुनिया से कर किनारा, एक गोल काला पत्थर रखता था संग हरदम, एक गोल काला पत्थर रखता था संग हरदम, सर

शिव की नजरो में वो स्मार्ट है।

शिव की नजरो में वो स्मार्ट है, श्लोक – याद क्यूँ करता नहीं ऐ बावरे मन में, राम थे भगवान दुःख लाखो सहे वन में, टल नहीं सकता वो होगा जो भी है होना, बस मुस्कुराले चार पल छोड़ दे ये रोना॥ ◾️सुख दुःख इस जीवन के दो पार्ट है, माना दुःख लम्बे और सुख

सुबह सुबह ले शिव का नाम कर ले बन्दे यह शुभ काम।

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम, सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम॥ ◾️ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय खुद को राख लपेटे फिरते, औरो को देते धन धाम, देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम, नील कंठ को कोटि प्रणाम, सुबह-सुबह

कैलाशपति संग लेके सती मेरी नैया पार लगा जाना।

कैलाशपति संग लेके सती, मेरी नैया पार लगा जाना, इतनी विनती है ब्रम्ह्जति, गलती को मति तुम चित लाना॥ ◾️तुम ही हो पिता तुम ही माता, मै हूँ आचक तुम हो दाता, सेवक स्वामी का ये नाता, मेरे दाता आज निभा जाना, कैलाशपति संग लेके सती, मेरी नैया पार लगा जाना, इतनी विनती है ब्रम्ह्जति,