है मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला सालासर वाला, ये मेहंदीपुर वाला रोम रोम राम बसाये जपत राम की माला ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला || राम काज करने अवतारे राम प्रभु के काज सवारे अंजनी पुत्र राम के प्यारे सीता राम ह्रदय में धारे वीर है बंका
भोले नाथ से निराला, गौरीनाथ से निराला, कोई और नहीं,कोई और नहीं। भोला नाथ से निराला, गौरी नाथ से निराला, कोई और नहीं। ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं॥ उन का डमरू डम डम बोले, अगम निगम के भेद खोले। ऐसा डमरू बजाने वाला, ऐसा भक्तो का रखवाला,कोई और नहीं॥ भोले नाथ से निराला,
मुझे चरनो से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले – (2) मेरी साँस साँस में तेरा, है नाम मुरलीवाले, मुझे चरनो से लगा ले मेरे श्याम मुरलीवाले – (2) भक्तों की तुमने कान्हा विपदा है टाली, मेरी भी बाहें थामो आके बिहारी – (2) बिगड़े बनाए तुमने, बिगड़े बनाए तुमने, हर काम मुरलीवाले, मुझे चरनो से
राधे-राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो – 2 राधा देगी तुमको शक्ति, मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति, राधे कृपा दृष्टि बरसाया करो, राधे-राधे जपा करो…… राधे-राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो – 2 राधा रानी है महारानी, महिमा उनकी सब जग जानी, राधा चरणों में प्रीती किया करो, राधे-राधे जपा करो…..