Tag: Durga Maa Bhajan

मैं तो देख आई सारे दरबार मैया का भवन प्यारा लगे।

मैं तो देख आई सारे दरबार, मैया का भवन प्यारा लगे, मुझे भाये नहीं कोई द्वार, मैया का भवन प्यारा लगे, मै तो देख आई सारे दरबार, मैया का भवन प्यारा लगे।। ◾️जग जननी रण चंडी, अम्बे माँ काली, वो मेहरा वाली है, वो शेरा वाली, हो ओ ,, सुने भक्तो के, सुने भक्तो के

तूने मारे चण्ड मुण्ड शुम्भ निशुम्भ तेरी जय जय मात भवानी।

तूने मारे चण्ड मुण्ड, शुम्भ निशुम्भ, तेरी जय जय मात भवानी, तेरी जय जय जय कल्याणी।। तूने मारे चण्ड मुण्ड, शुम्भ निशुम्भ, तेरी जय जय मात भवानी, तेरी जय जय जय कल्याणी, तेरी जय जय मैया रानी, हे जगजननी जगदम्बे ज्वाला, दुर्गा वैष्णो रानी, तेरी जय जय जय कल्याणी, तेरी जय जय मात भवानी।। जय

द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए।

द्वारे चलिए मैया के, द्वारे चलिए, ले आया सावन का महीना, लेने नज़ारे चलिए, द्वारे चलिए मैया के, द्वारे चलिए।। ◾️रिमझिम रिमझिम सावन बरसे, आई रुत मतवाली, जय माँ जय माँ कोयल बोले, बैठ आम की डाली, ऊँचे पर्वत भवन सुनहरा, छाई है हरियाली, पिंडी रूप विराजे मैया, भक्तो की प्रतिपाली, ले आया सावन का

अमृत की बरसे बदरिया अम्बे माँ की दुअरिया।

अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की बरसे बदरिया, ओये मेरी माँ की दुअरिया।। ◾️दादुर मोर पपीहा बोले, पपीहा बोले पपीहा बोले, कूके काली कोयलिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की बरसें बदरिया, ओये मेरी माँ की दुअरिया।। ◾️शीश मुकुट कानों में कुण्डल, सोवे लाल चुनरिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की

नवराते आ गए अँगना बुहारो माँ का।

नवराते आ गए, अँगना बुहारो माँ का, भवन सवारों, झोंके पुरवईया के, बतला गए, नवराते आ गए, शेरावाली माई सदा, भक्तो की सहाई गाए, महिमा जो दर्शन पा गए, नवराते हो ओ,,,, नवराते आ गए।। ◾️भाये भक्तो के मन को, अश्विन महीने के ये नो दिन, माता दुर्गा भवानी की, घर घर में हो पूजा

स्वर्ग की सीढियाँ है तेरी सीढियाँ।

स्वर्ग की सीढियाँ है, तेरी सीढियाँ, सबको मिलती कहाँ माँ, तेरी सीढियाँ, सबको मिलती कहाँ माँ, तेरी सीढियाँ, स्वर्ग की सीढियाँ है, तेरी सीढियाँ।। ◾️माँ और बेटे में, करवाए ये ही मिलन, माँ और बेटे में, करवाए ये ही मिलन, बहुत ही मेहरबां है, तेरी सीढियाँ, स्वर्ग की सीढिया है, तेरी सीढियाँ।। ◾️रास्ते से कोई

माँ तेरे लाल बुलाए आजा सुनले भक्तो की सदाए।

माँ तेरे लाल बुलाए आजा, सुनले भक्तो की सदाए आजा, माँ तेरे लाल बुलाए आजा, सुनले भक्तो की सदाए आजा।। ◾️तेरे बिन माँ कोई हमारा नहीं, हमें माँ किसी का सहारा नहीं, माँ तुझ बिन किसी को पुकारा नहीं, है तेरे सवाली मैया तुझसे ही सवाल है, तेरे बिन बच्चो का हुआ माँ बुरा हाल

निशदिन तेरी पावन ज्योत जगाऊँ मैं मुझको ना बिसराना हे जगदम्बे माँ।।

निशदिन तेरी पावन, ज्योत जगाऊँ मैं, मुझको ना बिसराना,, हे जगदम्बे माँ।। श्लोक – तेरे दर्शन की आस है मन में, मेने तुझसे लगन लगाई है, तूने दुनिया को बुलाया दर पे, माँ मेरी याद क्यों ना आई है। ◾️निशदिन तेरी पावन, ज्योत जगाऊँ मैं, मुझको ना बिसराना,, हे जगदम्बे माँ, हर पल तेरे नाम

तेरी ज्योति में वो जादू है तक़दीर बना देती है।

तेरी ज्योति में वो जादू है, तक़दीर बना देती है, जगमग जलती जब ज्योत तेरी, अंधकार मिटा देती है, तेरी ज्योति में वो जादू है, तक़दीर बना देती है।। ◾️तेरी ज्योति है माँ पावन, इससे दुनिया है माँ रोशन, लागे सबको ही मन भावन, मैया सारे ही अँधेरे मिटाती, जहां पे ज्योति जलती है, वहां

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार।Verified Lyrics 

धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार। श्लोक – सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रियमभीके गौरी, नारायणी नमोस्तुते। जय जय शेरावाली माँ, जय जय मेहरवाली माँ, जय जय लाटावाली माँ, जय जय जोतावाली माँ, जय जय लाटावाली माँ, जयकारा शेरावाली दा, बोल साचे दरबार की जय। ◾️धरती गगन में होती है, तेरी