हो गए भव से पार लेकर नाम तेराVerified Lyrics 

Ho Gaye Bhav Se Paar Lekar Naam Tera

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२)
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२)

बाल्मीक अति दीन हीन थे, बुरे कर्म में सदा लीं थे।
करी रामायण तयार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से पार…

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२)

थे नल नील जाति के वानर, राम नाम लिख दिए शिला पर।

हो गयी सेना पार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२)

भरी सभा में द्रुपद दुलारी, कृष्ण द्वारिका नाथ पुकारी,
बढ़ गया चीर अपार लेकर नाम तेरा।
हो गए भव से पार…

गज ने आधा नाम पुकारा,
गरुड़ छोड़ कर उसे उबारा।
किया ग्राह संहार लेकर नाम तेरा।
हो गए भव से पार…

मीरा गिरधर नाम पुकारी,
विष अमृत कर दिए मुरारी,
खुल गए चारो द्वार लेकर नाम तेरा।
हो गए भव से पार…

राम नाम को जो कोई गावे,
अपने तीनो लोक बनावे,
अरे है जीवन का सार लेकर नाम तेरा।
हो गए भव से पार…

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा,
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *