है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगेVerified Lyrics
Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge
♡
Singer(गायक): Hansraj Raghuwanshi
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
पिया है भंग बजी है बिट,
चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत,
छोड़ के सारी फिकरा, खुशियाँ बाँटेंगे।
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
दुल्हन बनी है गौर मैया, नंदी पे हैं शंकर… शम्भो
सखियाँ छेड़ रही गौरा को, बाराती बड़े भयंकर
मची है धूम रहे सर घूम, रहे सर घूम मची है धूम
अजी चाँद सितारे, आसमान से झांकेंगे।
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे,
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे।
युगों युगों में बनती है, शिव गौर सी जोड़ी,
एक बाभूति वाले बाबा, गौर गोरी गोरी,
प्यार का खेल हुए हैं मेल, प्यार का खेल,
जोगी संग राजकुमारी, दुःख सुख बाँटेंगे।
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
बगड़ बम ब बम, ब बम बम बम, बम भोले
जगमग करती शहर की गलियां, बटने लगी मिठाइयाँ,
“रवि राज” की और से सबको, लख-लख होण बधाइयाँ,
“हंसराज” की और से सबको, लख-लख होण बधाइयाँ।
हो शिव का नाम बनेंगे काम,
हो सुबह शाम लो शिव का नाम,
शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे।
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे