कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
Kripa Ki Na Hoti Jo Aadat Tumhari
♡
Singer(गायक): चित्र विचित्र जी महाराज
प्रिय लाल राजे जहा तहा वृन्दावन जान
वृन्दावन ताज एक पग जाये रसिक सुजान
उर्र ऊपर नित्य रहू लटका
अपनी बन माल का फूल बना दे
लेहरे टकराती हो जिससे
कामनिये कालिंदी का फूल बना दे
करकंज से थमते हो जिसको
उस वृक्ष कदम्ब को मूल बना दे
◾️ पद पंकज तेरे छुएंगे सदा
ब्रजराज हमें ब्रज धुल बना दे
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
◾️ हे नंदलाल सहारा तेरा है
हे गोपाल सहारा तेरा है
प्रेम से बोलो बांके बिहारी सरकार की जय हो
जो दीनो के दिल में जगह तुम ना पाते
हो अवगुण भरा शरीर मेरा
मैं कैसे तुम्हे मिल पाऊ
चुनरिया मेरी दाग दगिली
मैं कैसे दाग छुड़ौ
ना भक्ति ना ही प्रेम रस
मैं कैसे तुम्हे मिल पाऊ
आन पड़ा अब द्वार तिहरे
मैं अब किस द्वारे जाऊ
◾️ जो दीनो के दिल में जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती हिफाज़त तुम्हारी
गोपाल सहारा तेरा है
नंदलाल सहारा तेरा है
ना मुल्जिम ही होते ना तुम होते हाकिम
ना घर घर में होती इबादत तुम्हारी
तुम्हारी ही उल्फत के दृग बिंदु है ये
तुम्हे सौपते है अमानत तुम्हारी
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
गोपाल सहारा तेरा है
नंदलाल सहारा तेरा है