अधरों पे धर के बंसी, किसको सुना रहे होVerfied
Adhro Pe Dhar Ke Bansi Kisko Suna Rhe Ho.
♡
Singer(गायक): अज्ञात
श्री कृष्ण हिंदू धर्म के ईश्वर एवं भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं। श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकाधीश, कन्हैया आदि नामों से लोग इनको जानते हैं। इन्होंने द्वापर युग में श्री कृष्ण का अवतार लिया था। श्री कृष्ण का जन्म बहुत ही कठिन एवं भयानक परिस्थितियों में हुआ था।
भजन : अधरों पे धर के बंसी, किसको सुना रहे हो।
गायक : अज्ञात
तर्ज : फूलों में सज रहे हो…
टेर: अधरों पे धर के बंसी, किसको सुना रहे हो,
इतना बता दे मोहन, किसको लुभा रहे हो।
बनकर तेरा दीवाना, तेरी याद में विचरता,
तेरे लिए कन्हैया, ये दिल मेरा धड़कता,
अच्छा नहीं जो प्यारे, नजरें चुरा रहे हो।
इतना बता दे…
एक बात पूछता हूँ, क्या मैं भी तुमको भाता,
गर प्रेम है बराबर, फिर क्यूं मुझे सताता,
इतना ही कहदे मुझको, क्यूँ जुल्म ढा रहे हो ।
इतना बता दे…
नज़दीक जो तूं होता, आँसू मैं क्यूं बहाता,
साए में तेरे मोहन, खुद को ही भूल जाता,
दर्दी ज़िगर पे क्यूं कर, नस्तर चला रहे हो।
इतना बता दे…
तेरा रूप है निराला, तेरी शान है निराली,
ये बागवाँ है तेरा, और तूं ही इसका माली,
‘नन्दू’ दया दिखादे, क्यूँ भाव खा रहे हो ।
इतना बता दे…
Top 10 Krishan Ji bhajan lyrics