तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँVerified 

Tu Khatu Bulata Rahe Me Aata Rahu

ख़याल जब भी तुम्हारा, मेरे श्याम आए,
कँपकँपाते हुए लब पे, तुम्हारा नाम आए।
जब कभी जिक्र तेरा सुनकर, आँख भर आएं,
तेरी तस्वीर से लिपटकर, मुझे आराम आए।

बाबा, ओ बाबा,इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।
बाबा, ओ बाबा, इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

भाने लगी हैं, तेरे दर की गालियां,
तुम्हारे दर्श से खिलें हैं, मन की कलियाँ,
बाबा, ओ बाबा, दीदार तेरा यूँही पाता रहूं।
खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूं,

इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

ओ बोले बागा में मोर,
के श्याम धणी से मिलण होगा,
ओ बोले बागां में मोर,
के श्याम धणी से मिलण होगा।

जब से तेरी चौखट पर, सर ये झुका है,
तब से मेरा कोई, काम ना रुका है,
ओ बाबा, ओ बाबा सर यूँ ही दर पे, मैं झुकाता रहूँ।
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

तू दे रहा है, मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया माधव, तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा, ओ बाबा तेरी दिया ही, बस मैं खाता रहूं।
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

बाबा, ओ बाबा, इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

बाबा, ओ बाबा, इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *