बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलानाVerified Lyrics
Bulao Jo Tum Parbhu Ko Prem Se Bulana
♡
Singer(गायक): Shubham Rupam
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को…
पासे में दुर्योधन, जब पांडव को हराया था,
और भरी सभा में द्रोपदी का जब चीर उतारा था,
प्रेम की आवाज सुन के चीर को बढ़ाया, चीर को बढ़ाया,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना।
सबरी ने बड़े ही प्रेम से जब उन्हें घर में बुलाया था,
खाटे ना निकले बेर, स्वंय उन्हें चख के खिलाया था,
जूठे ना बेर वो था, प्रेम का नजारा, प्रेम का नजारा,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना।
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना।
नानी बाई ने प्रेम भरे जब, आंसूं ढुलकाये,
बहना को रोते देख, मेरे गिरधर ना रह पाए,
नानी बाई ने प्रेम भरे जब, आंसू ढुलकाये,
बहना को रोते देख, मेरे गिरधर ना रह पाए,
चुनड़ी ओढ़ाए देखो, जग का पालनहारा, जग का पालनहारा,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना।
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना।
ये प्रेम पुजारी है ये बस प्रेमी को ढूंढता है,
जब मिल जाता है प्रेम, मेरा नटवर ना रुकता है,
ये प्रेम पुजारी है ये बस प्रेमी को ढूंढता है,
जब मिल जाता है प्रेम, मेरा नटवर ना रुकता है,
शुभम रूपम का कहना, भूल ना जाना, भूल ना जाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना,
बुलावो जो तुम प्रभु को, प्रेम से बुलाना, प्रेम से बुलाना,
प्रेमियों के घर में रहता, इनका आना जाना, बुलावो जो तुम प्रभु को।