आओ पवन कुमार, तुझे भक्तों ने पुकारा है।
Aao Pawan Kumar, Tuhje Bhakton Ne Pukara Hai.
♡
Singer(गायक): अज्ञात
आओ पवन कुमार, तुझे भक्तों ने पुकारा है
एक तेरा सहारा है, आओ पवन कुमार
अंजनी के लाल तुम, हो राम के सेवक, जगह दिल में पा गये
लांघा समुन्दर था, लंका जलाई थी, सिया सुधि पा गये
हमारी भी सुध लेना, हमारी भी सुध लेना,
कि जग में कोई न हमारा है, एक तेरा सहारा है
आओ पवन कुमार…
छोटे थे बचपन में, सूरज निगल डाला, मची थी हाहाकार
घबराये देव सारे, हाथ जोड़ पुकारें, दया करो पवन कुमार
मुस्कुराये के छोड़े – मुस्कुराये के छोड़े
तब हुआ उजियारा है, एक तेरा सहारा है
आओ पवन कुमार…
सिंदूर मांग में, सिया के जब देखा, बदन सारा रंग डाला
मुस्काय के भगवन, सीने लगाये थे, की वश में कर डाला
इसलिए हनुमान – इसलिए हनुमान
तूं तो राम जी का प्यारा है, एक तेरा सहारा है
आओ पवन कुमार…
विनती करुँ हनुमंत, अर्जी सुनों मेरी, ना इसको ठुकराना
दर आ गये तेरे, अब और कहाँ जाए शरण में रख लेना
सतनाम की सुन लो सतनाम की सुन लो
शरण में पड़ा जो बेचारा है, एक तेरा सहारा है
आओ पवन कुमार…