January 9, 2018
नवरात्रों की आई है बहार जयकारे गूंजे मैया के।
Navaraatro Ki Aai Hai Bahaar Jayakare Gunje Maiya Ke.
♡
Singer(गायक): अज्ञात
नवरात्रों की आई है बहार, जयकारे गूंजे मैया के,
होगा शेरावाली का दीदार, जयकारे गूंजे मैया के,
नवरात्रो की आई है बहार, जयकारे गूंजे मैया के।।
◾️माँ का भवन सजाया, फूलों कलियों से महकाया,
हुआ आँगन पवित्तर, माँ ने करम कमाया,
ज्योत मैया की जगा के, सबने मिरदंग बजाके,
सब भक्तो ने गाके, खूब रंग बरसाया,
सपने हुए साकार, नवरात्रो की आई है बहार,
जयकारे गूंजे मैया के।।
◾️रूप कंजको का धार, आती घर घर माता,
खोले मन की जो आँखे, वो ही दर्शन पाता,
सच्चे भाव से जो कोई, पूरी हलवा खिलाता,
पूरी करती मुरादे, सारे जग की विधाता,
करती है बेडा पार, नवरात्रो की आई है बहार,
जयकारे गूंजे मैया के।।
नवरात्रों की आई है बहार, जयकारे गूंजे मैया के,
होगा शेरावाली का दीदार, जयकारे गूंजे मैया के,
नवरात्रो की आई है बहार,जयकारे गूंजे मैया के।।