एक तरफ है ये जग सारा, एक तरफ मेरी माई है

धुप समय की लाख सताये, मुझमे हिम्मत बाकी है-२
मेरा सर ढकने को माई, तेरी चुनर काफी है,
क्या मांगे वो बेटा जिसने, माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा, एक तरफ मेरी माई है,
क्या मांगे वो बेटा जिसने, माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा, एक तरफ मेरी माई है।
हां आ आ आ… हो ओ ओ ओ…

जगराता तेरा गाऊं मईया, रोज मुझे वो रैन मिले,
तेरे चरण ही मेरी शरण है, और कहीं ना चैन मिले,
जगराता तेरा गाऊं मईया, रोज मुझे वो रैन मिले,
तेरे चरण ही मेरी शरण है, और कहीं ना चैन मिले,
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा, तू ही कर्म कमाई है-२
क्या मांगे वो बेटा जिसने, माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा, एक तरफ मेरी माई है-२

कौन डिगाये पथ से उसे, जो तुझपे भरोसा कर ले माँ,
भर के पलक मैं तुझे निहारूं, तेरी छवि दुख हर ले माँ,
कौन डिगाये पथ से उसे, जो तुझपे भरोसा कर ले माँ,
भर के पलक मैं तुझे निहारूं, तेरी छवि दुख हर ले माँ,
दर्द हैं लाखो दुनिया में, तू सब दर्दों की दवाई है-२
क्या मांगे वो बेटा जिसने, माँ की ममता पाई है,
एक तरफ है ये जग सारा, एक तरफ मेरी माई है-२

हां आ आ आ… हो ओ ओ ओ…
हां आ आ आ… हो ओ ओ ओ…
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *