दाती तेरा नाम, दान देना तेरा कामVerified Lyrics 

Daati Tera Naam Daan Tera Kaam

दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली, हाँ दाती तेरा नाम…
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली,
सवाली ना दर से गया खाली-२

बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली-२
भक्तो के घर पर,
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली।
सवाली ना दर से गया खाली-२

किसी का भी तुझसे माँ हाल ना छुपा,
सुख दुःख कोई जंजाल ना छुपा,
चाहे नज़दीक, चाहे हो दूरिया,
जानती है तू सबकी मजबूरिया।
कभी प्यार देती, कभी डांटती हो माँ,
फिर भी तो खुशिया ही बांटती हो माँ।
ममता तुम्हारी का जवाब नहीं माँ,
तेरे उपकारों का हिसाब नहीं माँ।
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
सवाली ना दर से गया खाली-२

गुप्त करोड़ो तेरे हाथ माता,
देते है मुरादे दिन रात माता।
तुझे माँ सबकी लकीरो का पता,
भली बुरी सब तक़्दीरों का बता।
तुझपे भरोसा है जिसने किया,
बिन मांगे उसको तूने दिया।
जहाँ भी तू कर कोई जाती वही,
इंकार करना तो सीखा नहीं,
बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान,
तूने गम की घटा टाली-२
भक्तो के घर पर..
दया की नज़र ला देती हो खुशहाली,
सवाली ना दर से गया खाली-२

माँ दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली।
दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम,
तू बड़ी ही दिलवाली।
तेरे दरबार झुके सारा संसार,
की सबकी रखवाली।
सवाली ना दर से गया खाली-२

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *