श्री महावीर् अमर संकीर्तन मंडल शहर के प्राचीनतम भजन मंडलों में से एक है जिसकी प्रथम कार्यकारिणी का गठन वर्ष 1952 में किया गया था। तब से यह मंडल श्री राम नाम के जाप, बालाजी महाराज के प्रचार में लगा हुआ है इसके साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यों में इसका सराहनीय योगदान रहा है।
रंगली रंगली चुनरिया, तेरे नाम बालाजी, मेरे बाबा बजरंगी, वे मैं तेरे रंग रंगी, मैं तो तेरी ही हां बाबा, पाबे मंदी पाबे चंगी, मेता लेंदी रहंदी, तेरा ही तो नाम बालाजी, ओ रंगली रंगली चूनरिया, तेरे नाम बालाजी॥ तू तो रहना बड़ी दूर, मेरी अखियां दे नूर, मेरे उते चडा रहंदा, बाबा तेरा ही
शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार, दास तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल, झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल मैं तेरा हो जाऊ॥ कुछ ऐसा कर कमाल मैं तेरा हो जाऊ, झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ॥ दुनिया के झूठे नाते मैं छोड़ के आया हूँ, तू अपना सहारा दे
एक भोला भगत बालाजी महाराज से अरदास कर रहा है की बाबा आपको में कैसे रिझाऊ। मैं हर पल हर क्षण आपका सुमिरन कर रहा हूँ। अब तो बाबा मेरी अरदास सुन लो। अगर आप भी बाबा को अरदास करना चाहते हो तो इस भजन के माध्यम से बाबा को जरूर हाजरी लगाएं। जय श्री
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे, जिस ने लिया तेरा आसरा उसके संकट को हर डाला रे, अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला। संकट मोचन नाम तिहारा शंकर के अवतार, दुष्टों का दिल भय से कांपे सुन तेरी ललकार, हे दयालु हे किरपालु, तेरी महिमा अप्रमपार, अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला। सिया
लाग्यो बाबे को दरबार मांगल्यो भगतो जी आवे बाबो देवण हार। सालासर में बाबो बैठ्यो, रोज खजानों लुटावे। महंदीपुर में धाक स्यू बाबो, संकट रोज छुडाव। भक्ता के संकट दे काट। मांगल्यो भगतो_2 जी में आवे आज लाग्यो बाबे को दरबार मांगल्यो भगतो जी में आवे बाबो देवण हार। कोई मांगें भक्ति बाबा, कोई मांगें
म्हारा हाल चाल किंया, मंन में विचारियो-2 कदे भक्ता के गाम बाबा गेड़ो मारियो कदे भक्ता के गाम बाबा गेड़ो मारियो गेड़ो मारियो बाबा गेड़ो मारियो-2 कदे भक्ता के गाम बाबा गेड़ो मारियो। एक मरब्बो बाबा, थारे नाम करायो हैं सूरज सामी थारो, देवरो बनायो हैं। लारा मत दिजो, बात्ता मै ना सारियो -2 कदे
जिस घर में कीर्तन राम रो बाबो आवे दौड़ो, बाबो आवे दौड़ो अरे रे बजरंग आवे, भाई रे हनुमत आवे दौड़ो, जिस घर में… जिस घर में कीर्तन प्रेम रो बाबो आवे दौड़ो 1. पवन री चाल चाले, वीर हनुमान चाले, भक्ता री सुनकर के आवे पुकार (बोलो बजरंग बलि की जय ) राम जी
तेरे भरोसे बालाजी, मन्नै लगा हो लिया दरबार, हो ले राम की सुं, आइये पवन कुमार।। अखण्ड बालाजी तेरी जोत जगै, दोनु टेमां तेरा भोग लगै, खुब करूं श्रंगार हो, हो ले राम की सुं, आइये पवन कुमार, तेरे भरोसे बालाजी, मन्नै लगा हो लिया दरबार, हो ले राम की सुं, आइये पवन कुमार।। तेरे