माँ शारदे माँ शारदे, माँ शारदे माँ शारदे, ओ मैया हम तो हैं बालक तेरे माँ, माँ शारदे माँ शारदे।। ◾️तू है दयालु बड़ी, माँ वीणा पाणी, करती दया हो सब पे, अम्बे भवानी, हो मैया विद्या का आके, हमको भी भण्डार दे, माँ शारदे माँ शारदे।। ◾️करदो हमारी आज, माँ पूरी आशा, कब से
साँची कहे तोरे दर्शन से हमरे, जीवन में आई बहार मैया जी, मैया की सूरत ममता की मूरत, सुनती हो सबकी पुकार मैया जी, साँची कहे तोरे दर्शन से हमरे, जीवन में आई बहार मैया जी।। ◾️की तेरी सेवा माँ तुझको ही पूजा, मैया के जैसा ना है कोई दूजा, अब हमने जाना की ममता
तेरे दर पे माँ, जिंदगी मिल गई है, मुझे दुनिया भर की, ख़ुशी मिल गई है, तेरे दर पे माँ, जिंदगी मिल गई है।। ◾️जमाने से जो ना मिला, तुमसे पाया, भटकता हुआ जब मै, तेरे दर पे आया, जो दिल में थी हसरत, वही मिल गई है, तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई
ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली, सिंघ सवारी पे है लगती भली।। ◾️लाल रंग की लाल चुनरियाँ, लाल है तेरे लाए, रंग लाल करता कमाल, जो तेरे मन को भाए, ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली, सिंघ सवारी पे है लगती भली, पीछे पीछे है भैरो नाथ चले, आगे चले है वीर बजरंग बलि, ओढ़ चुनरियाँ मैया
ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के, मेरे घर आजा माँ तू मंदिर को छोड़ के।। ◾️राम भी आए मैया लक्ष्मण भी आए है, सीता भी आई मईया कुटिया को छोड़ के, ये गोटेदार चुनड़ी आजा माँ ओढ़ के, मेरे घर आजा माँ तू मंदिर को छोड़ के।। ◾️शंकर भी आए मैया पारवती भी आई
सिंघ सवारी महिमा भारी, पहाड़ों में अस्थान तेरा, ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर भी, करते माँ गुणगान तेरा।। ◾️कोलकत्ता में काली से, तेरे मंदिर नगर नगर में, तेरा भरे नवरात में मेला, तेरी पूजा हो घर घर में, धोलागढ़ और गुड़गामे में, भक्त धरते ध्यान तेरा, ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर भी, करते माँ गुणगान तेरा।। ◾️तने
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह, मैं गरीबो से भी गरीब हूँ, तेरे हाथो ने लिखी किस्मतें, जो ना बन सका मैं नसीब हूँ, तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।। ◾️तेरा हर जुबां पे है जिक्र माँ, तुझे हर भगत की है फिक्र माँ, क्यों मुझि पे नजर करम नहीं, क्या तेरे लिए मैं रकीब हूँ, तू
पल पल नाम जपूं में तेरा, तेरी अलख जगाऊं -2, दे दो माता दर्श के में भी, भवसागर तर जाऊं -2।। ◾️फूलों सा कोमल मेरा मन, जीवन तमस भरा है, बस तेरे इक दर्श बिना, सब कुछ धुंधला धुंधला है, माझी हूं फंस गया भंवर में, नैया पार लगा दो, भूले-भटके मेरे जैसे, सब को
खाली कदे ना मोड़े, बण आया जो सवाली, मेरी चिंता पुरणी माँ, मेरी चिंता पुरणी माँ, बिगड़ी बनाने वाली, खाली कदे ना मोड़े, बण आया जो सवाली।। ◾️मोके जाणे कष्ट सारे, मेरे जाण तेरे सहारे, जो मोह माया छड़ के, आ जाण माँ दे द्वारे, ओथे रहणा की है मेरा, ओथे रहणा की है मेरा,