Author: rajesh

मैं तो कृष्ण भजु या राम मेरे दोनों में अटके प्राण✓ Lyrics Verified 

मैं तो कृष्ण भजु या राम : कृष्ण जी और राम जी दोनों एक ही है। एक भगत की भावना को इस भजन में बहुत ही सूंदर शब्दों में व्यक्त किया गया है।   श्री राम…… राम…….राम……हो हो राम…… राम कृष्ण दोहु एक…. है एक है …… एक है राम कृष्ण दोहु एक…. है अंतर

या विध सिया रामा भोग लगायो भगत बछल हरि नाम कहायो✓ Lyrics Verified 

शास्त्रों के अनुसार भगवान को आरती के बाद भोग लगाया जाता है। आज हम श्री राम जी का बहुत ही सूंदर भोग लेके आये है। जो निसंदेह आपको श्री राम जी के साथ भाव से जोड़ देगा और आपको मन में शांति और श्रद्धा का भाव पैदा करेगा तो आएंगे मेरे साथ इस राम जी

या विध गोविन्द भोग लगायो भगत बछल हरि नाम कहायो✓ Lyrics Verified 

शास्त्रों के अनुसार भगवान को आरती के बाद भोग लगाया जाता है। आज हम कृष्ण जी का बहुत ही सूंदर भोग लेके आये है। जो निसंदेह आपको गोविन्द जी के साथ भाव से जोड़ देगा और आपको मन में शांति और श्रद्धा का भाव पैदा करेगा तो आएंगे मेरे साथ इस कृष्णा के भोग को

सांवरे जब तूं मेरे साथ है सांवरे सर पे तेरा हाथ है✓ Lyrics Verified 

आ…. आ ये प्रार्थना दिल की, बेकार नहीं होगी -4 पूरा है भरोसा, मेरी हार नहीं होगी-2 सांवरे… जब तूं मेरे साथ है। सांवरे…सर पे तेरा हाथ है-2 ★ विश्वास नानी का, द्रोपदी का रंग लाया -4 बहना…आ का भाई बन, खुद सांवरा आया -2 इज़्ज़त ज़माने में, शर्मशार नहीं होगी -2 पूरा है भरोसा,

अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है मेरी बिगड़ी बनाने वाले✓ Lyrics Verified  

हे बिगड़ी बनाने वाले, मेरी बिगड़ी बनाने वाले-2 ओ दुनिया के रखवाले, बाबा दुनिया के रखवाले थारी जय जय कार है। अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२ हे बिगड़ी बनाने वाले, बाबा बिगड़ी बनाने वाले-2 थारी जय जय कार है। अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है -२ शिव शंकर के अवतारी बाबा-२ पवन सूत