Author: Mohit Kumar

मुझे राधे राधे कहने देVerified Lyrics 

मुझे राधे राधे कहने दे, ओ पापी मन रुक जा जरा, रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा, मुझे राधे राधे कहने दे, ओ पापी मन रुक जा जरा।। गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है, अब तक मैंने ना पूरा किया है, मुझे वादा निभाने दे, ओ पापी मन रुक जा जरा,

मैंने सारे सहारे छोड़ दिएVerified Lyrics 

मैंने सारे सहारे छोड़ दिए, बस तेरा सहारा काफी है, मुझे चाह नहीं दुनिया भर की, बस तेरा नज़ारा काफी है, मैंने सारे सहारे छोड़ दिए, बस तेरा सहारा काफ़ी है। तेरी चाहत में जग छूट गया, पर तू मुझसे क्यों रूठ गया, मैं डूब रहा भव सागर में-२ बस आना तुम्हारा बाकी है, मैंने

मोहन प्रेम बिना नही मिलताVerified Lyrics 

मोहन प्रेम बिना नही मिलता, चाहे कर लो लाख उपाए, मोहन प्रेम बिना नही मिलता। मिले न यमुना सरस्वती में, मिले न गंग नहाए, प्रेम सरोवर में जब दुबे प्रभु की झलक लो खाए, मोहन प्रेम बिना नही मिलता। मिले न पर्वत में निर्जन में मिले न वन वर्माये, प्रेम भाग घुमे तो प्रभु को

श्री हनुमान वंदनाVerified 

चरण शरण में आयी के, धरुं तिहारा ध्यान। संकट से रक्षा करो, संकट से रक्षा करो पवन पुत्र हनुमान। दुर्मम काज बनाय के, कीन्हे भक्त निहाल। अब मोरी विनती सुनो, अब मोरी विनती सुनो हे अंजनी के लाल। हाथ जोड़ विनती करूँ, सुनो वीर हनुमान। कष्टों से रक्षा करो, कष्टों से रक्षा करो राम भक्ति

तीन बार भोजन भजन एक बारVerified Lyrics 

तीन बार भोजन भजन एक बार, उसमें भी आते हैं झंझट हजार॥ मन मेरा कहता है गंगा नहा आऊँ, गंगा नहा आऊँ जमुना नहा आऊँ। जाते-जाते रास्ते में चढ़ गया बुखार॥ उसमें भी आते हैं… मन मेरा कहता है मन्दिर हो आऊँ, मंदिर हो आऊँ थोड़ा दर्शन कर आऊँ। जाते-जाते मंदिर के लग गये किवाड़॥

हम आज सभी मिलकर, तेरी रात जगायेंगे।

हम आज सभी मिलकर, तेरी रात जगायेंगे। ओ महावीर सुनलो, तेरी महिमा गायेंगे। तुझसे मिलने को भला, कोई रोकेगा कैसे कदमों से लिपट जाएं, वृक्ष की लता जैसे सपनों में मिले थे तुम, अब सामने पाएँगे। हम आज सभी…. पूरी होगी तृष्णा, प्यासे इन नयनन की। माथे से लगा लेंगे, धूलि तेरे चरणन की। चरणामृत

बैठ अकेला दो घडी, कभी ईश्वर तो ध्याया कर,

बैठ अकेला दो घडी, कभी ईश्वर तो ध्याया कर, मन मंदिर में गाफ़िला, तूं झाड़ू रोज लगाया कर। सोने में तो रेन गंवाई, दिन भर करता पाप रहा मोह माया में फंस कर बन्दे, धोखे में तूँ आप रहा सुबह सवेरे उठ प्रेमिया, सत्संग में नित आया कर मन मंदिर में… बारम्बार जन्म का पाना,

तेरा पल पल बीता जाए, तूँ जपले ॐ नमः शिवाय – २

तेरा पल पल बीता जाए, तूँ जपले ॐ नमः शिवाय – २ शिव शिव तुम हृदय से बोलो, मन मंदिर का परदा खोलो। अवसर खाली ना जाए, तूँ जपले…. यह दुनिया पंछी का मेला, समझो उड़ जाना है अकेला। तेरा तन यह साथ न जाय, तूँ जपले…. मुसाफिरी जब पूरी होगी, चलने की मजबूरी होगी।

सुन ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहाराverified 

सुन ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा मुझे अपनी शरण में लेलो, में बालक हूँ दुखियारा माथे पर तिलक विशाला, कानों में सूंदर बाला थारे गले राम की माला, ओ लाल लगोटे वाला थारो रुप जगत से न्यारा, लगे है सबसे प्यारा मुझे अपनी शरण में…. प्रभु सालासर के मांही, थारा मंदिर है

गणपति राखो मेरी लाज, पूरन कीजे सारे काज-२

गणपति राखो मेरी लाज-२ पूरन कीजे सारे काज-२ सदा रहे खुशहाल, गणपति लाल, जो प्रथमें तुम्हें मनावे। रिद्धि सिद्धि के दाता, भाग्य विधाता, वो सब तुमसे पा जावे। विनती सुन लियो मेरी आज, पुराण कीजै सारे काज। गणपति रखो मेरी लाज, पूरन कीजै सारे काज। मुर्ख को दे ग्यान, सभा में मान निर्बल भी बल