खाटू श्याम बाबा के

जन्मोत्सव की तैयारियाँ शुरू 

शुक्रवार 4  नवंबर, 2022

श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।

कब है श्याम जन्मोत्सव

श्याम बाबा का जन्मदिन मनाने के लिये देशभर से आये श्याम भक्त देवउठनी एकादशी जो 4 नवम्बर, शुक्रवार के दिन खाटूधाम में एकत्र होंगे।

सिंह द्वार पर सजेगी लड्डू गोपाल और मुरलीधर कन्हैया झांकी

बाबा श्याम मंदिर के

गेंदा, गुलाब, कूंद, बेला, लीली, गुलदावरी सहित इंग्लिश फूल ओरकेट, जरवरा, एंथेनियम, कारनेशम के फूलों से मंदिर को सजाया जायेगा।

खाटूश्याम मेला

हर साल लगता है

Thick Brush Stroke

बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन मनाने और दो दिवसीय मासिक मेले में शामिल होने के लिये लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंचते हैं।

बाबा श्याम हमारा

हारे का सहारा

खाटू श्यामजी भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार हैं। महाभारत के भीम के पुत्र घटोत्कच और घटोत्कच के पुत्र बर्बरिक थे। बर्बरीक को ही बाबा खाटू श्याम कहते हैं।

श्याम धणी 

खाटू के बाबा

Medium Brush Stroke

ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया।

बाबा खाटू श्याम के भजन लिरिक्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें।