सीताराम सीताराम सीताराम कहिये, जाहि विधि राखे राम✓ Lyrics Verified 

Sitaram Sitaram Sitaram Kahiye, Jahi Vidhi Raakhe Ram.

टेर : सीताराम सीताराम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।

मुख में नाम राम सेवा हाथ में,
कैसे तूं अकेला प्राणी राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान लाभ हानि सहिये।
जाहि …..
जिंदगी की डोर छोड़ राम जी में,
महलों में राखों चाहे झोपड़ी में बास दे,
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये।
जाहि …..
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही जो राम श्री राम जी को भावेगा,
फल आसा त्याग सुबह काम करते रहिये।
जाहि …..
आसा एक राम जी की दूजी आसा छोड़ दे,
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे,
साधु संग राम रंग अंग अंग पगिये
जाहि …..

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *