कलियों मे राम मेरा किरणो मे राम है, धरती गगन मे

Kaliyon Me Ram Mera Kirano Me Raam Hai, Dharati Gagan Me

दोहा: पूजा जप ताप मैं नहीं जानू, मै नहीं जानू आरती।
राम रतन धन पाकर के मै प्रभु का नाम पुकारती॥

कलिओं मे राम मेरा, किरणों मे राम है।
धरती गगन मे मेरे प्रभु का धाम है॥
कहाँ नहीं राम है…
प्रभु ही की धूप छाया, प्रभु की ही चांदनी।
लहरों की वीना मे है प्रभु जी की रागिनी॥
कहाँ नहीं लिखा मेरे रघुवर का नाम है॥

वहीं फूल फूल मे है, वहीं पात पात मे।
रहता है राम मेरा, सब ही के साथ मे॥
मेरा रोम रोम जिसको करता प्रणाम है॥

वो चाहे तो एक घडी मे चाल पवन की रुक जाए।
वो चाहे तो पल भर मे ही ऊँचा पर्वत घिस जाए॥
उस की दया दे पत्थर मे भी फूल रंगीला खिल जाए।
वो चाहे तो पथ भूले को राह सच की मिल जाए॥
उस की दया से बनता सब ही का काम है॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *