जानता है सब हाल तू मेरे फिर भी आकर द्वार पे तेरे।

Jaan Ta Hai Sab Haal Tu Mere Phir Bhi Aakar Dvaar Pe Tere.

जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

◾️आदि भी तू मध्य भी तू,
अंत भी तू अनंत भी तू,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

◾️मन में जपूँ नित हरी ॐ,
तुझ बिन कौन समझेगा मोए,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

◾️कहता पवन हे त्रिनयन,
हर तर्षण दे दर्शन,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

◾️जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *