मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं।

Mera Bholenaath Aisa Bhakto Ka Rakhavala Hain.

मेरा भोलेनाथ ऐसा
भक्तो का रखवाला हैं,

मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तो का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ !

◾️है भांग का रसिया,
कैलाश का बसिया,
रमिया राम रंग का,
है चंद्र मस्तक पर,
गले में है विषधर,
है धारक गंग का,
शरणागत की प्रेम भक्ति का,
यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ !

◾️संसार की सारी,
माया समाई है,
शिव के झोले में,
खुद के लिए कुछ ना,
भक्तो को सबकुछ हा,
ये शिव के ध्यान मे,
ऐसा वरदानी,
यह गौर मैया का, घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ !

◾️विजया की उमंग,
धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे,
बजे पैर घुंघरू,
संग बाजता डमरू,
भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल,
जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *