हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ।

Hay Bhole Shankar Padharo Baithe Chhup Ke Kahaan.

हे भोले शंकर पधारो, बैठे छुप के कहाँ,
हे भोले शम्भू पधारो, बैठे छुप के कहाँ,
गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ,
महा-सती के पति, मेरी सुनो वंदना,
आओ मुक्ति के दाता, पड़ा संकट यहाँ,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ॥

◾️भगीरथ को गंगा, प्रभु तुमने दी थी,
सगर जी के पुत्रों को, मुक्ति मिली थी,
नील कंठ महादेव, हमें है भरोसा है,
इच्छा तुम्हारी बिन, कुछ भी नहीं होता,
हे भोले शम्भू पधारो, किसने रोका वहां,
हे गोरी शंकर पधारो, किसने रोका वहां,
आओ भसम रमईया, सब को तज के यहाँ,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ॥

◾️मेरी तपस्या का, फल चाहे लेलो,
गंगा जल अब अपने, भक्तो को दे दो,
प्राण पखेरू कहीं, प्यासा उड़ जाए ना,
कोई तेरी करुणा पे, उंगली उठाए ना भिक्षा मैं मांगू,
जन कल्याण की, इच्छा करो पूरी,
गंगा स्नान की, अब ना देर करो,
आ के कष्ट हरो, मेरी बात रख लो,
मेरी लाज रख लो, हे भोले गंगधर पधारो,
हे भोले विषधर पधारो, डोरी टूट जाए ना,
मेरा जग में नहीं, कोई तुम्हारे बिना,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ॥

◾️नंदी की सौगंध तुम्हे, वास्ता कैलाश का,
बुझने ना देना दीया, मेरे विश्वास का,
पूरी यदि आज ना, हुई मनोकामना,
फिर दीनबंधू, होगा तेरा नाम ना,
भोलेनाथ पधारो, हे उमा नाथ पधारो,
तुमने तारा जहा, आओ महा सन्यासी,
अब तो आ जाओ ना,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *