भोले नाथ से निराला, गौरीनाथ से निराला,Verified lyrics 

Bhole Nath Se Nirala Gauri Nath Se Nirala

भोले नाथ से निराला,
गौरीनाथ से निराला,
कोई और नहीं,कोई और नहीं।

भोला नाथ से निराला,
गौरी नाथ से निराला, कोई और नहीं।
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं॥

उन का डमरू डम डम बोले,
अगम निगम के भेद खोले।
ऐसा डमरू बजाने वाला,
ऐसा भक्तो का रखवाला,‌कोई और नहीं॥

भोले नाथ से निराला,
गौरी नाथ से निराला, कोई और नहीं।

काया जब जब करवट बदले,
पाप चमकते अगले पिछले।
अब तो मुझे बचाने वाला,
ऐसा ज्योत जगाने वाला, कोई और नहीं॥

भोले नाथ से निराला,
गौरीनाथ से निराला, कोई और नहीं।

तुमने जग का कष्ट मिटाया,
मुझ को स्वामी क्यों बिसराया।
ऐसा भक्तो का रखवाला‌,
अब तो मुझे बचाने वाला,कोई और नहीं॥

भोले नाथ से निराला,
गौरी नाथ से निराला, कोई और नहीं।

भोला नाथ से निराला,
गौरी नाथ से निराला,
कोई और नहीं,कोई और नहीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *