राधिका गोरी से बिरज की छोरी से

Radhika Gori Se Biraj Kee Chhori Se

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह,

◾️ जो नहीं ब्याह कराये,
तेरी गैया नहीं चराऊ,
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न औ,
आएगा रे मज़्ज़ा रे मज़्ज़ा अब जीत हार का,
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह,

◾️ चन्दन की चौकी पर मैया तुझको बिठाऊँ,
अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊं,
भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा छप्पन प्रकार के,
राधिका गोरी से बिराज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह,

◾️ छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी,
तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी,
दाऊ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे,
राधिका गोरी से बिराज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह,

◾️ सुन बाते कान्हा की मैया बैठी मुस्काएं,
लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये,
नज़र कही लग जाये न लग जाये न मेरे लाल को,
राधिका गोरी से बिराज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह,
राधिका गोरी से बिराज की छोरी से,
कान्हा कारादू तेरो बियाह,

राधे रानी की जय महारानी जय,
हो बोलो बरसाने वाली की जय जय जय,
राधे रानी की जय महारानी जय,
हो ब्रज भानु दुलारी की जय जय जय,
राधे रानी की जय महारानी की जय

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *