मोहे आन मिलो श्याम बहुत दिन बीत गए

Mohe Aan Milo Shyam Bahut Din Beet Gaye

मोहे आन मिलो श्याम, बहुत दिन बीत गए।
बहुत दिन बीत गए, बहुत युग बीत गए ॥

◾️ राह तकत के हारी अँखियां, फिर भी आस लगाए यह अँखियां।
अब आई जीवन की श्याम, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ राधा की अँखियन के तारे, मन हर मोहन नन्द दुलारे,
मेरे मन में बस जाओ श्याम, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ ओ चित्त चोर मुरलिया बजा दे, तन मन की सुध बुध बिसरा दे।
तुम भक्तो के हो सुखधाम, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ नरसी की थी हुंडी तारी, मुझको केवल आस तिहारी।
तुम मीरा के गिरिधर श्याम, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ तू दाता मैं तेरा भिखारी, इष्टदेव तू मैं तेरा पुजारी।
अब अनंत विकल भए प्राण, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ राधा की अखियन की तारे, मेरे भी बन जाओ सहारे।
ओ भक्तो के भगवान्, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ मुरली वाले मुरली बजा जा, सोए हुए मेरे भाग्य जगा जा।
ओ मीरा के भगवान्, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ मन मंदिर में रास रचा जा, रूप सांवला दरश दिखा जा।
जीवन की हो गयी श्याम, बहुत दिन बीत गए॥

◾️ नरसी भकत की हुंडी स्वीकारी, सांवल शाह बन आए मुरारी।
नरसी के सवारे काम, बहुत दिन बीत गए॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *