हे सालासर हनुमान संसार ने माना है सारे जग में नाम तेरा।।

He Salasar Hanuman Sansaar Ne Mana Hai Sare Jag Mein Naam Tera

हे सालासर हनुमान, संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा, तू अति बलवाना है।।

◾️कही आज तलक देखा, तुम जैसा विर नही,
तुम चिर दिए सीना, नैनो में नीर नही,
तुम जैसा भक्त नही, माँ ने पहचाना है,
है सालासर हनुमान, संसार ने माना है।।

◾️जब देखा सीने में, तेरे राम समाया है,
मोतियन की माला का, फिर दाम लगाया है,
क्या काम की ये माला, जब राम ना पाना है,
है सालासर हनुमान, संसार ने माना है।।

◾️माँ के सिंदूर से जब, तूने तन को रंग डाला,
श्री राम ने देखा तब, क्या रूप बना डाला,
हे कपि तुझे किसने, ये भेद बताया है,
है सालासर हनुमान, संसार ने माना है।।

◾️माता ने कहा इससे, मेरे स्वामी है रीझे,
सोचा ये सच होगा, ये काज तुरंत कीजे,
कबसे बजरंग मन में, श्री राम समाया है,
हे सालासर हनुमान, संसार ने माना है।।

हे सालासर हनुमान, संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा, तू अति बलवाना है।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *