लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारेVerified Lyrics 

Laal Langote Wale Anjani Ke Laal Pyare

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
कबसे खड़ा में तेरे द्वारे
म्हारी विनती सुनलो कब से खडा में तेरे द्वारे
सालासर वाले कब से खड़ा में तेरे द्वारे
मेहंदीपुर वाले कब से खड़ा में तेरे द्वारे
काटो संकट विकट खोलो पट झपट
जपु में नाम साँझ सवेरे

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
कब से खड़ा में तेरे द्वारे
बजरंग बली हे मारुति सुत
है तेरा नाम मंगलकारी

तेरा भजन करो ते भय भागे
भक्तो के सदा हो हितकारी

बाल बुद्धि के भंडार हर लेते हो विकार
सिया राम के आप दुलारे
लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
कब से खड़ा में तेरे द्वारे

विकराल जो रूप धरा तुमने
लंका में हाहाकार मची
उड़कर तुम पर्वत ले आये
लक्ष्मण भैया की जान बचाई
किये अद्भुत काम सुख हुए श्री राम
संकट मोचन उपकारी
लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
कब से खड़ा में तेरे द्वारे

में अधम हूँ मुरख अज्ञानी
पूजा के ढंग नहीं जानू
तुम विनती सुनलो “पन्ना” की
एक अपना बस तुमको मानु
आया दुनिया से हार
अटका हूँ मझधार
बानो सराल के खेवन हारे
लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
कब से खड़ा में तेरे द्वारे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *