भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए।

Bhakt Khade Tere Dwar Darshan Pane Ke Liye.

भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए।
आ जावी एकबार दर्श दिखाने के लिए।।
बजरंग बाला दीं दयाला तूँ रखवाला तुन रखवाला।
भक्तों की प्रतिपाल करे तूँ ऐसा है मतवाला।।
आते हैं हर बार बार प्यार जताने के लिए।।1।।
गहरी गहरी नदिया दूर किनारा दे दो सहारा दे दो सहारा।
झूठे जग में तेरे बिन अब कोई नहीं हमारा।
नाम तेरा मझधार -२ से तर जाने के लिए ।।2।।
ये जीवन है तेरे हवाले मुझको बचाले।
हमने सुनी है तेरी महिमा तेरे खेल निराले।
छोड़ा सब घर बार -२ तुझे मानाने के लिए।।3।।
दास चिरंजी सेवक तेरा, चरणों का चेरा, चरणों का चेरा।
तेरे दर पर आन पड़े है कोई नहीं है मेरा।
आ जावो सरकार -२ मुझे अपनाने के लिए।।4।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *