बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं, हे राम भक्त तेरे चरणों में।

Bajrang Bali Hum Darsh Agar Paye, He Ram Bhakt Tere Charno Me.

बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भक्त तेरे चरणों में लिपट जाएं।
अंजनी के लाल जग में तेरी महिमा न्यारी हो,
हे पवन पुत्र तुम तो शंकर के अवतारी हो।
बिन देखे तेरी सूरत अब चैन नहीं आए।
बजरंगबली तेरा….

ओ सूरज को निगल करके बजरंगी कहलाए,
लंका को जलाकर के सीता की खबर लाए।
लक्ष्मण को बचने तो पर्वत ही उठा लाए।
बजरंगबली तेरा….

ओ मोतियन की माला को जब तोड़-तोड़ डालें,
बातों-ही-बातों में सीना फाड़ डालें,
विभीषण ने देखा सिया राम नजर आये।
बजरंगबली तेरा….

ओ सालासर वाले तेरा गुण-गान करें,
ऐसा वरदान देओ घर-घर तेरा नाम करें,
दो शक्ति हमे बाबा तेरी सेवा कर पाए।।
बजरंगबली तेरा….

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *