देता है वो राम का कदम कदम पर साथ

Deta Hai Voh Ram Ka Kadam Kadam Par Sath.

देता है वो राम का,
कदम कदम पर साथ,
रहे उसके सर पर हरदम-2,
श्री राम प्रभु का हाथ,
देता है वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

जहां जहां श्री राम चलेंगे,
वहां वहां हनुमान जी,
जैसे जैसे राम कहेंगे,
वो ही करेंगे हनुमान जी,
प्रभु श्री राम की देखो-2,
माने वो सारी बात,
देता हैं वो राम का,कदम कदम पर साथ।।

श्री राम पर दुःख आए तो,
दुखी हुए हनुमान जी,
जबतक संकट दूर ना होता,
करते नहीं आराम जी,
इक पल भी चैन नहीं है-2,
वो जागे सारी रात,
देता हैं वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

हनुमान की भक्ति देखो,
श्री राम भी वश में हुए,
तू मेरा और मै हूँ तेरा,
कहते है वो हँसते हुए,
कोई जान नहीं पाया है-2,
देखो इन दोनों की बात,
देता हैं वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

राम नाम की चादर ओढ़े,
गले राम की माला है,
इक पल भी अपने मालिक को,
नहीं भुलाने वाला है,
वो तो बैठा बैठा हरदम-2,
करता है इनको याद,
देता हैं वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

सेवक और मालिक का रिश्ता,
प्रेम बड़ा ही गहरा है,
क्या बिगड़ेगा श्री राम का,
हनुमान का पहरा है,
प्रभु राम से मांगे हरदम-2,
बनवारी आशीर्वाद,
देता हैं वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

देता है वो राम का,
कदम कदम पर साथ,
रहे उसके सर पर हरदम-2,
श्री राम प्रभु का हाथ,
देता है वो राम का, कदम कदम पर साथ।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *