महावीर तुम्हारे द्वारे पर एक दास भिखारी आया है।

Mahaveer Tumhare Dware Par Ek Daas Bhikhari Aaya Hai.

महावीर तुम्हारे द्वारे पर एक दास भिखारी आया है।
प्रभु दर्शन भिक्षा पाने को, दो नयन कटोरे लाया है।।
नहीं दुनिया में कोई मेरा है, आफत ने मुझे घेरा है।
जग ने मुझको ठुकराया है, बस एक सहारा तेरा है।।
महावीर तुम्हारे द्वारे….
मेरी बीच भंवर में नैया है, एक तू ही पर लगैया है।
लाखों को ज्ञान सिखाया है, भवसिंधु का तू ही खिवैया है।।
महावीर तुम्हारे द्वारे….
धन-दौलत की कोई छह नहीं, घर-बार छूटे परवाह नहीं।
मेरी इच्छा है तेरे दर्शन की, संकट से मन घबराया है।।
महावीर तुम्हारे द्वारे….
अब जग से भी कुछ प्रेम नहीं, प्रभु तुम बिन हमको चेन नहीं।
अब जल्दी आ कर सुद लेलो, मेरा प्राण गले तक आया है।।
महावीर तुम्हारे द्वारे….

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *