बजरंग बली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो।

Bajrang Bali Mujhe Pae Thodi Si Daya Kar Do

बजरंग बली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो।
खाली है मेरी झोली इसको भी जरा भर दो।।
तेरे द्वार पे आये है बजरंग मेहर करो।
दुखों से भरा जीवन सुख के भण्डार भरो।।
काँटों से भरा पथ है फूलों की डगर करो।।1।।
माँ अंजनी के जाये शंकर के अवतारी।
तेरी लीला को जाने कोई विरला संसारी।।
मैं शरण पड़ा तेरे अब शीश मेरे हाथ धर दो।।2।।
मेरा तन मन बालाजी तुझ पर बलिहारी है।
मैंने तो अर्ज की अब मर्जी तिहारी है।।
मेरी अर्जी पर अब थोड़ी सी नजर कर दो।।3।।
ये दास ‘चिरंजी’ है तेरा सेवक मतवाला।
मेहंदीपुर के राजा बन जावो रखवाला।।
एक बार दर्श दे कर मेरा जनम सफल कर दो।।4।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *