कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया जी करे देखता रहूँ।

Kitna Payara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Ji Kare Dekhta Rahu.

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।
तू है दयालु है दाता तू है राम का पुजारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा है शिव का अवतारी॥
कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।

मस्तक पे सोहे है लाल सिन्दूर तेरे
गले मेँ माला है मोतियोँ की तेरे
कितना भोला कितना अच्छा
झूंठी दुनिया एक तू है सच्चा
चरणोँ मेँ झुकती है दुनिया सारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा शिव अवतारी॥
कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।

कहलाते हो दु:ख भंजन वीर बलकारी
तुम-सा ना जग मेँ बाबा कोई दातारी
विनती सुनले सालासर वाला
संकट हर ले ओ बजरंग बाला
चरणोँ मेँ जाये ‘खेदड़’ बलिहारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा शिव अवतारी॥
कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।
तू है दयालु है दाता तू है राम का पुजारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा है शिव का अवतारी॥
कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया
जी करे देखता रहूँ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *